बोल-एक वादा किया,तेरे प्यार की कसंम
ये मेरी जिंदगी,मेरे यार के लिए
दिल तड़पता मेरा,उसके प्यार के लिए
ये मेरी....
1. उसे डुंडने को फिरूं मारा मारा,
जानें कहां छिप गया प्राण प्यारा
ये प्यासी हैं अखियां,दिदार के लिए
ये मेरी जिंदगी,मेरे यार के लिए
दिल तड़पता मेरा,उसके प्यार के लिए
ये मेरी....
2. बांके बिहारी का मैं हूं दिवाना,
पागल कहे मुझे सारा ज़माना
अब ये सांसे बची,इंतजार के लिए
ये मेरी जिंदगी,मेरे यार के लिए
दिल तड़पता मेरा,उसके प्यार के लिए
ये मेरी....
3. चित्र विचित्र की,सुध कब लोगे
कुछ तो बताओ,दर्श कब दोगे
गीत मेरे मिलन की पुकार के लिए
ये मेरी जिंदगी,मेरे यार के लिए
दिल तड़पता मेरा,उसके प्यार के लिए
ये मेरी....
बाबा धसका पागल पानीपत
संपर्कंसुत्र-7206526000