मुझे मिल गया नंद का लाल

मुझे मिल गया नन्द का लाल ओ रसिया होली मैं,
होली मैं जी होली मैं.........

भर पिचकारी मेरे माथे पे मारी,
मेरी बिंदिया हो गई लाल ओ रसिया होली में....
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मै

भर पिचकारी मेरे कानो पे मारी,
मेरी झुमकी हो गई लाल रसिया होली में
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं

भर पिचकारी मेरे गले पे मारी,
मेरी माला हो गई लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं………

भर पिचकारी मेरे हाथों पे मारी,
मेरा कंगना हो गया लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं………

भर पिचकारी मेरे पैरो पे मारी,
मेरी पायल हो गई लाल रसिया होली में,
मुझे मिल गया नन्द का लाल रसिया होली मैं……।
श्रेणी
download bhajan lyrics (262 downloads)