तुझपे दिल मैं हारी
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके बिहारी ॥
बाँके, बिहारी मेरे, बाँके बिहारी ॥
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
आई, हूँ जबसे, मथुरा नगरिया ॥
भूली, दुनियाँ सारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
एक, झलक तेरी, देखी है जब से ॥
भूली, सुध बुध सारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
मोर, मुकुट तेरे, सिर पे सोहे ॥
सूरत, लागे प्यारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
बिन, देखे तुम्हें, चैन ना आवे ॥
लागी, लगन तुम्हारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
गली, गली में, बदनाम हो गई ॥
करके, तुम संग, यारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
ये दिल, तुझपे, कुर्बान कन्हईया ॥
मैं तो, हो गई, तुम्हारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
जब, से तेरी, लगन लगी है ॥
हंस रही, दुनियाँ, सारी, मेरे बाँके बिहारी ।
तुझपे, दिल मैं, हारी, मेरे बाँके...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल