बुला लो गोकुल नगरी ओ मुरली वाले
ओ मुरली वाले, ओ मुरली वाले
तेरी नगरी का अजब नजारा
घुमा दे गोकुल नगरी ओ मुरली वाले
बुला लो.....
तेरी नगरी में यमुना बहती है
लगाओ आके डुबकी ओ मुरली वाले
बुला लो....
गोकुल नगरी में संत बड़े हैं
लगाउ आके धूनी ओ मुरली वाले
बुला लो.....
गोकुल नगरी में संकट कटे है
काटो सबके संकट ओ मुरली वाले
बुला लो.....
तेरी नगरी में प्यारा मंदिर है
दिखाओ श्याम दर्शन ओ मुरली वाले
बुला लो....
तेरी नगरी में अर्जी लगी है
लगाओ आके अर्जी ओ मुरली वाले
बुला लो....