मेरे राम की है कृपा निराली

मेरे राम की है कृपा निराली,भव सागर से पार करते हैं
हैं दयालु दया करते प्रभुवर,पल भर में उद्धार करते हैं

लेके राम नाम का ही सहारा,जब सबरी ने प्रभु को पुकारा
प्रभु दर्शन दिए जाके उनको, ऐसा काम मेरे राम करते हैं

भाव से ही भजन हो जायेगा, तेरा जीवन संवर जायेगा
कर ले भक्ति भजन साधना तू,पल भर में उद्धार करते हैं

आपको प्रभु हरदम मैं ध्याऊं, सुबह शाम मै राम राम गाउं
दास मन्नू करत वंदना है, ऐसे भक्तों को आप तारते हैं,

✍️ गीत - सरोज सरगम
स्वर - Mannu Mridu।

श्रेणी