काशी वाले से मिलना बड़ा जरूरी

काशी वाले से मिलना बड़ा जरूरी

ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा जरूरी ।
ओ डमरू, वाले से, मिलना, बड़ा जरूरी ॥
मिलना, बड़ा जरूरी ओ भोले,
मिलना, बड़ा जरूरी ॥
ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा...

जो मैं, होती, पवन बंसती, झोंका बन कर आती ।
जो मैं, होती, गंगा यमुना, नित तुमको नहलाती ॥
बन ना, सकी मैं, गंगा यमुना ॥ये मेरी मज़बूरी,
ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा...

जो मैं, होती, तेरी पुजारिन, तेरे मंदिर आती ।
जो मैं, होती, उज्जैन नगरिया, तेरा दर्शन पाती ।
बन ना, सकी मैं, उज्जैन नगरिया ॥ये मेरी मज़बूरी,
ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा...

जो मैं, तेरा, पता जानती, ख़त लिख के भिजवाती ।
सब, भक्तों को, संग में ले के, तुमसे मिलने आती ॥
पता, तेरा मेरे, पास नहीं ॥ये मेरी मज़बूरी,
ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा...

जो मैं, होती, काली बदरिया, छम छम नीर बहाती ।
गरज़ गरज़ के, बरस बरस के, नित तुम को नहलाती ॥
बन ना, सकी मैं, कारी बदरिया ॥ये मेरी मज़बूरी,
ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा...

जो मैं, होती, पास तुम्हारे, झूम झूम कर गाती ।
हाथ, पकड़ कर, तुमको भोले, मन के भाव सुनाती ॥
मेरी तो, मज़बूरी ये भोले ॥तेरी क्या मज़बूरी,
ओ काशी, वाले से, मिलना, बड़ा...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (12 downloads)