भारत को विश्व में नं० 1 बनाना है ॥

हम सब ने ठाना है ।
भारत को विश्व में नं० 1 बनाना है ॥

घर-घर में सबसे पहले ,
शिक्षा नीति अपनाना है ।
घर-घर के प्रत्येक नागरिक ,
के भीतर ज्ञान का दीप जलाना है ॥
हम सब ने ठाना है...॥

जन-जन के भीतर ,
प्रभु के प्रति प्रेम का दीप जलाना है ।
हमें अपनी संस्कृति को ,
सदा बरकरार बनाए रखना है ॥
हम सब ने ठाना है...॥

हम सब ने ठाना है ,
भारत को विश्व में स्वच्छ नं०1 बनाना है ।
यही तो हम सबको करके ,
अपने महान भारत देश के जिम्मेदार नागरिक कहलाना है ॥
हम सब ने ठाना है...॥

जैसा माननीय प्रधानमंत्री ,
श्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है ।
भारत को विश्व में ,
हर क्षेत्र में नं०1 बनाना है
हम सब ने ठाना है...॥

हमें अपने भारत देश का ,
उज्जवल भविष्य बनाना है ।
यही तो हम सबको करके ,
अपने महान भारत देश की सराहना करवाना है ॥

हम सब ने ठाना है ।
भारत को विश्व में नं०1 बनाना है ॥

लेखक : ठाकुर अभय प्रताप सिंह ( Thakur Abhay Pratap Singh)
कक्षा : 10th B2 बख्शी का तालाब इण्टर कॉलेज लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत ।
मोबाइल नं० 8429372188
ग्राम : सुहेलिया मजरे सुहेला पोस्ट बकाहुवां बाजार विकाश- खण्ड महमूदाबाद थाना सदरपुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश भारत।

download bhajan lyrics (16 downloads)