( तर्ज - तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा )
तू चरणों में आजा शिव पार लगाएगा
बनाकर तेरा काम तेरा नाम कराएगा
भोले भंडारी ने सब काम बनाए है
आंसु छोड के वो दिवाली मनाए है
बिन मांगे ही तुझे सब कुछ मिल जाएगा
बनाकर तेरा काम तेरा नाम कराएगा ...
मै बैठा मौज करू मेरी चिंता बाबा करें
मैं इसका नाम जपु जो करना वो भोले करें
दुनिया से हटा करके मन शिव में लगाए जा
बनाकर तेरा काम तेरा नाम कराएगा ...
तेरे ही भरोसे पर मेरी गाड़ी चलती है
मेरी फुटी हुई तकदीर दरबार में बनती है
लकी को भरोसा है तू घर बनवाएगा
बनाकर तेरा काम तेरा नाम कराएगा ...
Lyrics - ।ucky Shuk।a