संकटमोचन जग में कहता है जो

संकटमोचन जग में कहता है जो,
मरघट वाला है वो,
दुख्बंजन जग में कहाता है जो,
मरघट वाला है वो,
सबका का सहारा मरघट वाला है वो,

राम चरणों में जिसका सदा ध्यान है,
करता भक्तो का हरदम वो कल्याण है,
राम भक्तो में सबका सरताज जो,
मरघट वाला है वो......

लाज भक्तो की हरदम बचाता ज़रा,
पार बेडा सभी का लगता सदा,
उजड़ी कलियाँ मन की खिलाता है जो,
मरघट वाला है वो...........

दर पे आये की रक्षा है करता सदा,
संकट दुखियो के पल में हरता सदा,
दामन खुशियों से सबका भरता है जो,
मरघट वाला है वो..........

जब देता नही साथ जग में कोई,
अपना साया भी हो जाए जब अजनबी,
हाथ एसे में अपना बडाता है जो,
मरघट वाला है वो.......
download bhajan lyrics (883 downloads)