तेरा जनमदिन आया

तेरा जनमदिन आया बाबा हैप्पी हैप्पी बर्थडे तू यू,
दरबार सजाया एक केक मंगाया और संग में लाए लड्डू,
तेरा जनमदिन आया........


रूप तेरा सोहना बलिहारी जाऊ मैं,
आज बाबा तुम पर बारी जाऊ मैं,
ऐसा लागे मुखड़ा चंदा सा टुकड़ा,
फिर बेठा बाबा चुप चुप तू क्यों,
तेरा जनमदिन आया..........

श्याम मेरे जीने का सहारा है तू,
हमको जान से भी प्यारा है तू,
हमे करना ना दूर खाटू आयेगे जरुर,
दिन रात करे गये थान्कू,
तेरा जनमदिन आया ..........

तुमसे ही सारा संसार चलता,
तुमसे ही मेरा परिवार चलता,
मैं भी खड़ा हाथ जोड़,
तू भी महलो को छोड़,
आज 'मीतू' संग नाच तू,
तेरा जनमदिन आया ........

download bhajan lyrics (1186 downloads)