कल रात बाबा का ईमेल आया है,

कल रात बाबा का ईमेल आया है,
फेसबुक पर लाइक करके बाबा ने बुलाया है,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,

फ्रेंड लिस्ट में मैंने देखा मेरा नंबर उपर,
जो भी इनकी भक्ति करता भक्त वो सबसे सुपर,
तीन बाण धारी का वालपपेर लगाया है,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे

दबुलू दबुलू डॉट कॉम सस स  नाम साईट,
जो भी इनकी भक्ति करता फ्यूचर होता बराईट,
मोर छड़ी वाले ने तो फ्यूचर बनाया है,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,

जब जब तेरा दिल गबराए सिहदे खाटू आना,
श्याम बाबा से मिलके अपनी दिल की बात बनाना,
अन्बेला बाबा ये सारा काम बनाया है,

कल रात बाबा का ईमेल आया है...
download bhajan lyrics (1029 downloads)