खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे

खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे,
हर ग्यारस करू इंतज़ार सँवारे,
खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे,

खाटू मंदिर श्याम विराजे शोभा है अति न्यारी,
डोडी पे हनुमान विराजे बाहे बांके बिहारी,
दोनों के संग में लाख दत्तार सँवारे,
खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे,

जो भी दर पे आता बाबा सबकी झोली भरता,
पाओ रखते ही तुरंत दवार पे काम तुरंत बनता,
आँखों ही आँखों में करता बात सँवारे,
खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे,

खाटू श्याम जब भी जाता मन को सकूँन है मिलता,
जिसपे किरपा इसकी होती ख़ुशी खुसी वो जीता,
गौरव करे गन गान सँवारे,
खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे,
download bhajan lyrics (878 downloads)