शिव आ जाओ शिव आ जाओ

शिव आ जाओ शिव आ जाओ मेरी नैया पार लगा जाओ,
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये

बड़ी देर हुई अब आ जाओ,
मेरी बिगड़ी नाथ बना जाओ,
मन मंदिर में अँधियारा है,
मेरे मन का डीप जाला जाओ,
शिव आ जाओ शिव आ जाओ मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरे नैना प्यासे तरस रहे नैनो की प्यास भुजा जाओ,
मेरे भोले शंकर आ जाओ,
हमें मुकति की राह दिखा जाओ,
शिव आ जाओ शिव आ जाओ मेरी नैया पार लगा जाओ,

विषयो में उम्र गवई है अब याद तुम्हारी आई है,
तेरे चरण कमल में प्यार रहे प्रभु ऐसी लगन लगा जाओ,
शिव आ जाओ शिव आ जाओ मेरी नैया पार लगा जाओ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1083 downloads)