श्याम सवारियां आजा

श्याम सवारियां आजा छम छम रोये अखियां तू नीले चढ़ आजा,
हमें आसरा तेरा है हारे का सहारा सबका बाबा श्याम हमारा है,

मुश्किलों से बचता है बांके खवइया संवारा नैया पार लगता है,
हम दर तेरे आएंगे एक बार हाथ पकड़ लो हम कभी ना छुड़ाए गए,

छवि सूंदर प्यारी है एक बार कह दो सँवारे अब हमारी बारी है,
तेरे दर के भिखारी है कई जन्मो से सांवरे हम तेरे पुजारी है,

कुछ और ना बाहता है भाव का भूखा संवारा ये तो प्यार लुटाता है,
इतना सा कर्म करदे जब भी पुकारे तुझको तू आने का वर देदे,

download bhajan lyrics (927 downloads)