शिव शिव बोल मनवा शिव शिव बोल

शिव शिव बोल मनवा शिव शिव बोल रे,
शिव शंकर हरी महादेव बोल रे.....

क्यों विषयों में मन है लगाया,
पालनहार को क्यों बिसराया जीवन मिट्टी में ना तू घोल रे,
शिव शंकर हरि महादेव बोल.......

नाम प्रभु है  हितकारी कांटे पाप चीन में भारी हीरा जन्म मिला अनमोल रे,
शिव शंकर हरी महादेव बोल रे.........

बंदे धर्म काम ही करना मोह माया में तूने फसना कुंदी अपने दिल की खोल रे,
शिव शंकर हरी महादेव बोल रे......

शिव की महिमा सुरेश है गाता गाकर के भोले को रिझाता शिव का नाम घट माही घोल रे,
शिव शंकर हरि महादेव बोल रे......

श्रेणी
download bhajan lyrics (1063 downloads)