श्याम दिल खो बैठा

खाटू वाले श्याम बाबा तेरा हु दीवाना,
तुम से नजर मिली श्याम दिल खो बैठा,

झूठा जग सारा बाबा सब है पराये,
दुःख में तो कोई भी करीब ना आये,
तुमसे है प्रेम मुझे सँवारे निभाना,
तुमसे नज़ारे मिली श्याम दिल खो बैठा,

दुनिया की ठोकरों में मुझको वी गेरा,
आया जो शरण मुझको मिला है सबेरा,
बाबा तेरे चरणों में मेरा है ठिकाना,
तुमसे नजर मिली श्याम दिल खो बैठा,

हारे के सहारे बाबा लखदातार हो,
रोहित की नजरो को बाबा तेरा दीदार हो,
सोनी की तमना प्यार तेरा पाना,
तुमसे नजर मिली श्याम दिल खो बैठा,

download bhajan lyrics (918 downloads)