कृष्ण जिन का नाम है गोकुल जिन का धाम है

कृष्ण जिन का नाम है, गोकुल जिन का धाम है,
ऐसे श्री भगवान् को बारम्बार प्रणाम है।

यशोदी जिन की मैया है, नन्द जी बापैया है,
ऐसे श्री गोपाल को, बारम्बार प्रणाम है।

लूट लूट दधि माखन खायो, ग्वाल बाल संग धेनु चरायो,
ऐसे लीला धाम को बारम्बार प्रणाम है।

दृप्त सुता की लाज बचायो, ग्राह से गज को फंड छुड़ायो,
ऐसे कृपा धाम को बारम्बार प्रणाम है।
श्रेणी
download bhajan lyrics (1651 downloads)