चरणों में करता हूँ तुजसे माँ नमन

चरणों में करता हूँ तुजसे माँ नमन,
बहुत ही प्यारा लागे तेरा माँ भवन,
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन,
बहुत ही प्यारा लागे तेरा माँ भवन,

सिंह पे सवार बैठी देखती नज़ारे,
गाते महिमा तेरी भगत तुम्हारे,
दिल से लगा बैठे तुमसे लगन,
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन,

निश दिन मैया रानी मंदिरिया का तेरे,
मेरी भी खबर माँ लेलो मिट ते अँधेरे,
तेरे बीज मंतर से करू लाह वन,
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन,

देवी देवता भी तुमसे लेते वरदान है,
जग की रचियाँ दाती उची तेरी शान है,
झंडा है लहरावे तेरा मैया जी गगन,
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन,

दर्शन की आसा मुझे है जी मैया रानी,
हरी ॐ महिमा गावे बालक है नादानी,
मेरे तो जीवन में मैया खिला दे समन,
चरणों में करता हु तुझे माँ नमन,
श्रेणी
download bhajan lyrics (960 downloads)