खाटू वाले तेरी ज्योत जलती रही

बाबा श्याम बाबा ॥

खाटू वाले तेरी ज्योत जलती रहे,
सारी दुनिया को रोशन ये करती रहे,
बाबा श्याम बाबा.....

बड़ी निर्मल बड़ी है ये पावन,
बड़ी प्यारी बड़ी  है मन पावन,
श्याम रहते वाहा ज्योति जग ती वाहा,
खुशियों का सवेरा ये करती रहे,
बाबा श्याम बाबा .......

श्याम बाबा की ज्योति निराली,
जिसने श्रद्धा से अगर दम झुका ली,
हुआ ऐसा कमाल किया उसको निहाल,
दामन उसका सदा ये तो भर्ती रहे,
बाबा श्याम बाबा ॥

सारा संसार गुण इसके गाये,
देवता भी है शीश झुकाये,
जोत सांची है ये रवि कहता है ये,
आशा सब की सदा पुराण करती रहे,
बाबा श्याम बाबा ॥

download bhajan lyrics (1152 downloads)