काम बिगड़े लेके आओ

आओ खाटू धाम में तुम आओ खाटू धाम में,
काम बिगड़े लेके आओ सीधे खाटू वाले धाम में,
आओ खाटू धाम में तुम आओ खाटू धाम में,
आज़मालो जोर कितना श्याम के है नाम में,

लाचारी दुनिया सुने खोल के दिल को हसे,
जो सुनाना है सुनाओ सीद्दे खाटू धाम में,
आओ खाटू धाम में तुम आओ खाटू धाम में,
काम बिगड़े लेके आओ

छोड़ दे दर दर भटकना अब उम्र बीती चले,
सिर जुकना है झुकाऊं सीधे खाटू धाम ने,
आओ खाटू धाम में तुम आओ खाटू धाम में,
काम बिगड़े लेके आओ

अच्छे दिन उन सब के आये जो तरस ते थे कभी,
जाके तुम लाइन लगाओ सिहदे खाटू धाम में
आओ खाटू धाम में तुम आओ खाटू धाम में,
काम बिगड़े लेके आओ
श्रेणी
download bhajan lyrics (879 downloads)