मिल गया मिल गया शेरा वाली दा सहारा मिल गया

मिल गया मिल गया शेरा वाली दा सहारा मिल गया,
तुझे मिला मुझे मिला सब को मिला महारानी दा द्वारा मिल गया,

जग में कोई बड़ा नहीं है माँ की ममता के आगे,
ऋषि मुनि सब शीश झुकाते माँ की शक्ति के आगे,
खिल गया खिल गया,
माँ का प्यार मिला तो दिल खिल गया,
शेरा वाली दा सहारा मिल गया....

माँ मेरी माँ वैष्णो माता सबकी झोली तुम भरना,
सबके मन में तू वसे माँ फिर काहे का डरना,
माँगा एक तो लाख मिल गया,
शेरा वाली दा सहारा मिल गया,

दिन रात करू माँ बाप की सेवा ऐसा मुझको वर देना,
सुमंगल मांगे यही दुआ सबके दुखड़े हर लेना,
मिल गया मिल गया दुबे हुए को किनारा मिल गया,
शेरा वाली दा सहारा मिल गया....

download bhajan lyrics (891 downloads)