तुम भी हमारे बिना रह न सकोगे

तुम भी हमारे बिना रह न सकोगे,
दर्द जुदाई वाला सेह न सकोगे,
दौड़े चले आउ गए भुला न सकोगे,
तुम भी हमारे बिना रह न सके सकोगे,

ब्यूटीफुल बनडा सा लागे ऐसा कौन सजाये गा,
तुम को नजर लगे न काला टीका कौन लगाए गा,
एक पाक हमारे बिना रह न सको गे,
दर्द जुदाई वाला सेह न सको गे,
तुम भी हमारे बिना रह न सके सकोगे,

माना तुम हो भगवन हम को तुमने ही बनाया है,
बोलो तुम बिन किसे बोले ये जो दिल में आया है,
बीते गी दिल पे वो भी कह न सको गे,
दर्द जुदाई वाला सेह न सको गे,
तुम भी हमारे बिना रह न सके सकोगे,

लेहरी अपने भक्तों के भावो को कब पहचानोगे,
हम सा कोई कहा मिले गा सारी दुनिया छानो गे,
रूठे जो हम तो फिर मना न सको गे,
दर्द जुदाई वाला सेह न सको गे,
तुम भी हमारे बिना रह न सके सकोगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (926 downloads)