जय हो भोले जय हो शम्भू

जय हो भोले जय हो शम्भू,
जय हो भोले जोगियाँ,
आजा भोले आजा शम्भू आजा भोले जोगिया,
है कहा तू आ भी जा तू द्वारे मैं तेरे खड़ा,
हर हर महादेव बोलो हर हर महादेव,

तुझको पुकारे जहान बाबा तेरी किरपा महान,
सारे जगत का है स्वामी बोले करो कल्याण,
दर्शन को प्यासी है मेरी ये आंखे किरपा करो भगवान्,
हर हर महादेव बोलो हर हर महादेव,

रंग जाऊ रंग में तेरे भंग का लेके मजा,
सारी दुनिया तुझमे रमी राम तुझमे रमाये,
कालो के काल महाकाल ये कहलाये,
धुनि रमाये शमशान,
हर हर महादेव बोलो हर हर महादेव,
श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)