मेरा दानी पानी चले श्याम तेरे नाम से

मेरा दानी पानी चले श्याम तेरे नाम से,
मेरे जीने के कहानी श्याम तेरे नाम से,
मेरा दानी पानी श्याम तेरे नाम से,

जबसे श्याम तेरा मैं दीवाना हो गया,
संग मेरे सारा ये ज़माना हो गया,
मेरी हर एक निशानी श्याम तेरे नाम से,
मेरा दानी पानी चले श्याम तेरे नाम से,

मेरा घर परिवार सब तेरा है प्रभु,
तेरे चरणों में रेहान वसेरा ही है श्याम,
घर जोट नूरानी श्याम तेरे नाम से,
मेरा दानी पानी चले श्याम तेरे नाम से,

योगी लाडला न तुझको भुलायेगा कभी,
तू भुलायेगा तो दौड़ा चला आएगा कभी,
मेरा चमके सितारा शयाम तेरे नाम से,
मेरा दानी पानी चले श्याम तेरे नाम से,

download bhajan lyrics (976 downloads)