मुझे आये नजर चहु और बांके साँवरिया

मुझे आये नजर चहु और बांके साँवरिया,

सारा जगत मैंने ढूंढ लिया है,
ढूंढ लिया है मैंने घूम लिया है,
मुझे कही मिली न थॉर,
बांके साँवरिया.....

ताना मारे चाहे सारा ज़माना,
सारा ज़माना ये सारा ज़माना,
मुझे भाये कोई न और,
बांके साँवरिया....

तेरी दीवानी मणि हो गई श्यामा,
हो गई श्यामा तेरी हो गई श्यामा,
कही छोड़ न देना डोर,
बांके साँवरिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (885 downloads)