किस्मत का खोले ताला

जग में है मशहुर बड़ा ये किस्मत का खोले ताला,
दीन दुखियो का है साथी बाबा मेहंदीपुर वाला,

जिस पर टोना कोई आता है ये अपने पास भुलाता है,
भूतो को मार गिरता है सोटा ये एसे घुमाता है ,
बड़े बड़े भूतो को पल भर में इसने सिह्दा कर डाला,
दीन दुखियो का है साथी बाबा मेहंदीपुर वाला,

सारे जग में डंका बाजे जिसको कोई संका लागे,
मेहंदीपुर बाला जी आये,कह दो विपदा इसके आगे,
जानती है ये सारी दुनिया भक्तो का ये रखवाला,
दीन दुखियो का है साथी बाबा मेहंदीपुर वाला,

हर संकट को हर लेता है ईशा पूरी कर देता है,
जिस बात को मैं ही ना बोलू ये बचा बचा कहता हु ,
अपने सेवक की हर मुश्किल को पल में इसने ताला
दीन दुखियो का है साथी बाबा मेहंदीपुर वाला,

जग में इसका सिक्का चलता इस के दर पे सब कुछ मिलता,
सच्चा सेवक किरपा पाए कपटी हाथो को है मिलता,
सोच ले शर्मा अब ऐसे तेरा न कुछ होने वाला,
दीन दुखियो का है साथी बाबा मेहंदीपुर वाला,
download bhajan lyrics (925 downloads)