अंजनी के लाला सबके रखवाला

जो होगा सो होगा हो जाने दीजिए,
चिंता चित छोड़ के,
हनुमत का नाम लीजिये,
जो होगा सो होगा हो जाने दीजिए,
अंजनी के लाला सबके रखवाला......

राम का काम हनुमान ने किया,
सीता का पता राम को दिया,
लक्ष्मण को लाये थे संजीवन,
ऐसे हनुमानजी का करे सुमर,
अंजनी सुत हनुमान की, आराधना कीजिये,
अंजनी के लाला सबके रखवाला......

बस अपने कर्म पे विश्वास कीजिए,
मन में हनुमान का ध्यान कीजिए,
कल क्या होगा किसी को क्या पता,
अपने मनकी बात किसी को न बता,
वस संकटमोचन को बात बता दीजिए,
अंजनी के लाला सबके रखवाला......

download bhajan lyrics (404 downloads)