सच्ची है ये सरकार, ओये, मेरा बजरंग बाला

हो दर पे मैं आउंगा
शीश झुकाउँगा
चर्नो मे तेरे मैं
अर्जी लगाउँगा
करूँगा तेरा दीदार
ओये, मेरा बजरंग बाला
सच्ची है ये सरकार
ओये, मेरा बजरंग बाला

संकट मे आता है
साथ निभाता है
इसके चर्नो पे मैं
वारी जाउँगा
दिल ने कहा हर बार
ओये मेरा बजरंग बाला
सच्ची है ये सरकार
ओये मेरा बजरंग बाला

दुनिया ताने देती है
सब अब मुझसे जलते हैं
राज़ ये बतलने से
अब ना हम तो डरते है
पागल तेरा मैं बाबा
तूने दिया है सहारा
होने लगी तेरी रहमत
खुलने लगी मेरी किस्मत
हो ऐसे ना जौंगा
सबको बतौँगा
चर्नो से तेरे मैं दिल को लगौँगा
दिल ने कहा हर बार
ओये मेरा बजरंग बाला
सच्ची है ये सरकार
ओये मेरा बजरंग बाला

संकट मे आता है
साथ निभाता है
तेरे चर्नो पे मैं
वारी जौंगा
दिल ने कहा हर बार
ओये मेरा बजरंग बाला
सच्ची है ये सरकार
ओये मेरा बजरंग बाला

मैने तुझको चाहा है
चर्नो में जीना मारना है
कुछ भी कर ले ये दुनिया
अब ना मुझको डरना है
याद तेरी तढ़पाए
चैन मुझे कही ना आए
ओ मेरे बाबा प्यारे
दूर कभी ना जाना
मैं ना भुलाउँगा
सबको बताउँगा
तेरे बिना तो मैं
अब जी ना पाउँगा
तुझपे किया है ऐतबार
ओये मेरा बजरंग बाला
सच्ची है ये सरकार
ओये मेरा बजरंग बाला

हो दर पे मैं आउंगा
शीश झुकाउँगा
चर्नो मे तेरे मैं
अर्जी लगाउँगा
करूँगा तेरा दीदार
ओये, मेरा बजरंग बाला
सच्ची है ये सरकार
ओये, मेरा बजरंग बाला
-  कुंवर दीपक (लिरिक्स एंड सिंगर)
download bhajan lyrics (1177 downloads)