राधे को भुलाओ श्री श्याम दौड़े आएंगे

राधे को भुलाओ श्री श्याम दौड़े आएंगे,
श्याम दौड़े आएंगे घनश्याम दौड़े आएंगे,
राधे को भुलाओ श्री श्याम दौड़े आएंगे,

क्या रिश्ता है जाने क्या ज़माना,
राधे से मिलने की खातिर कैसे वेश बनाया,
राधा रानी आ गई तो श्याम कहा जायेगे,
राधे को भुलाओ श्री श्याम दौड़े आएंगे,

जपो रे मन श्री राधे राधे,
राधे राधे हम को श्याम से मिला दे,
भक्ति और राधे का कहना,
कैसे वो ठुकराए गे,
राधे को भुलाओ श्री श्याम दौड़े आएंगे,

राजा कहता है सब मिलके रिजाये गे,
भाव से भुलायेगे तो दौड़े दौड़े आएंगे,
भगति की भक्ती के आगे कान्हा हार जायेगे,
राधे को भुलाओ श्री श्याम दौड़े आएंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (898 downloads)