पापा दे दे गुलाभी नोट के भागा लाऊगा

लेके झंडा मैं पैदल खाटू जाऊ गा,
पापा दे दे गुलाभी नोट के भागा लाऊगा,

लेजा फुला की माला मैं लाया बना के,
लौ छोले ते इतर गुलाब जाके,
मिले गा ये तन्खा भरु गा तेरा पेटा,
आन दे फागण का मेला मैं तने दिखाऊ गा
पापा दे दे गुलाभी नोट के भागा लाऊगा,

आवे ग्यारस का मेला यो जब जब भारी,
चढ़े तन मन में डैडी यो मेरे खुमारी,
चले गे दोनों संग में रंगा तू तेरे रंग में,
मेरे भी मन में जाने की दर्शन पाउ गा,
पापा दे दे गुलाभी नोट के भागा लाऊगा,

करदे मनसा पूरी शीश के दानी,
सोनू कौशिक ने माना है दुनिया दीवानी,
चलो फिर कप्तान शर्मा के पुरे होंगे अरमान,
पवित्र श्याम कुंड का जल उस में नेहलाऊगा,
पापा दे दे गुलाभी नोट के भागा लाऊगा,

download bhajan lyrics (882 downloads)