गुरूजी तेरी राहो मे

गुरूजी तेरी राहो मे पलके बिशायेगे,
तूने जो दिया सदके में लुटाये गे,
दुगरी में अपने सिर को झुकाये गे,
तूने जो दिया सदके में लुटाये गे,

मेरे गुरु जी के दर पे कर्म ही कर्म है,
चाँद से भी खूबसूरत मेरा सनम है,
दुगरी में अपने सिर को झुकाये गे,
गुरु जी की चौकठ पे सिर को झुकाये गे,
तूने जो दिया सदके में लुटाये गे,

सदके में गुरु जी के निस्बत मिली है,
आ काक के कदमो में जन्नत बड़ी है,
चुम के कदमो को जन्नत को पाए गे,

दिल लगी मेरी गुरु जी से है,
आशिक़ी मेरी गुरु जी से है,
बंदगी मेरी गुरु जी से है,
ज़िंदगी तो कुछ भी नहीं है,
रोशनी मेरी गुरु जी से है,

गुरु जी तेरी राहो में पलके बिशाये गे,
तूने जो दिया सदके में लुटाये गे
download bhajan lyrics (737 downloads)