मिल मेरे प्रीतमा जिओ

मिल मेरे प्रीतमा जिओ,
तुध बिन खड़ी निमाणी,
मैं नैनी नींद ना आवै जीओ,
भावै अन्न ना पानी,

मिल मेरे प्रीतमा जिओ
तुध बिन.......

पानी अन्न ना भावै, मरिए हावे,
बिन पिर किउ सुख पाइये,
गुर आगे करु बेन्नती, जे गुर भावै,
जो मिले तिवे मिलाइये,

मिल मेरे प्रीतमा जिओ,
तुध बिन खड़ी निमाणी,

आपे मिल लए सुख दाता,
आप मिलया घर आये,
नानक कामन सदा सुहागन,
ना पीर मारे ना जाये,

मिल मेरे प्रीतमा जिओ,
तुध बिन खड़ी निमाणी,

सौरभ सोनी
सरिया, गिरिडीह
झारखंड, 825320
8210062078

download bhajan lyrics (981 downloads)