बाबा का जन्मदिन आया है

खाटू की रींगस की पकड़ लो रेल बाबा का जन्मदिन आया है,
बाबा का जन्मदिन आया है मेरे श्याम ने हम को भुलाया है,
अब श्याम से होगा मेल बाबा का जन्मदिन आया है

स्पेशल केक मैं लाउ गा खाटू में ही कटवाओ गा,
बाबा को पहले खिलवाओ गा फिर भक्तो में भटवाऊ गा.
मेरा प्लान ना होगा फेल बाबा का जन्मदिन आया है
रींगस की पकड़ लो रेल बाबा का जन्मदिन आया है,

खाटू न अकेला आउ गा,
संग परिवार को लाऊगा,
बाबा का बर्थडे मनाओ गा,
शीश के दर्शन पाउगा,
नित होंगे नये नये खेल बाबा का जन्मदिन आया है,

बाबा के भजन में गाउ गा मैं नाचू सबको नचाओगे,
फूलो की बर्षा कराउ गा फिर श्याम की किरपा पाउगा,
अब होक रहे गा मेल,बाबा का जन्मदिन आया है,
खाटू  की पकड़ लो रेल बाबा का जन्मदिन आया है,
download bhajan lyrics (893 downloads)