भोले का लेले नाम तू शंकर का लेले नाम तू

भोले का लेले नाम तू शंकर का लेले नाम तू,
दुखो भरी ज़िंदगी में चाहे जो आराम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का लेले नाम तू,

कांटो भरी राहो में भी फूल खिल जाए गे,
मन के अंधेरो में उजाले मिल जायेगे,
सुख के भण्डार भी पले गा बिना धाम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का लेले नाम तू,

जग से ना हारा गा ना हाथ पसारे गा,
सचे दिल से तू उसे जब भी पुकारे गा,
अंग संग पाए गा भोले को सुबहो शाम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का लेले नाम तू,

ज़िंदगी की डोर तू उसी के हाथो छोड़ दे,
तार मन वीणा के उसी के संग जोड़ दे,
किया कर अरदास नित उस परनाम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का लेले नाम तू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (857 downloads)