गुरु जी तेरा मेरा प्यार कभी न बदले

गुरु जी तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,
मेरा ये व्यवहार कभी न बदले,
गुरु जी तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,

द्वार तुम्हारे आता रहु मैं अपना ये मस्तक झुकता रहु मैं,
मेरा ये व्यवहार कभी न बदले,

सत्संग तेरा छोड़ू कभी न मुख भी तुझसे मोडू कभी न,
मेरा ये विचार कभी न बदले,
मेरा ये व्यवहार कभी न बदले,
गुरु जी तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,

भगत ये तेरा गुण गाता रहे श्रद्धा के फूल चढ़ता रहे,
तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,
मेरा ये व्यवहार कभी न बदले,
गुरु जी तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,
download bhajan lyrics (857 downloads)