अठारह डब्बे लग गए श्री खाटू वाली रेल में

लो भगतो अब आ गया मौका,
मौका है ये बड़ा अनोखा,
घडी सुहानी आई जी,
अब चल सांवरे सेठ के,
अठारह डब्बे लग गए श्री खाटू वाली रेल में

गूंज रहा है जय जय कारा,श्याम दीवाना है जग सारा,
आके सेवक शामिल होजा रेलम बेल में,
अठारह डब्बे लग गए श्री खाटू वाली रेल में

सारे जग में धूम मची है खाटू नगरी खूब सजी है,
गलियों में कोई नाच रहा है,
कोई चढ़ा मंढेर पे,
अठारह डब्बे लग गए श्री खाटू वाली रेल में

अरे रंग रंगीला मेला आया श्याम धनि का मेला आया,
हरष दीवानो खाटू चालो बैठ श्याम की रेल में,
अठारह डब्बे लग गए श्री खाटू वाली रेल में
download bhajan lyrics (884 downloads)