सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये

सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये,
अर्जी सुनता सबकी सरकार ये,
लिख लिख अर्जी देता है संसार ये,
बड़ी अदालत में होती है ये स्वीकार ये,
सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये,

सालसर थाने में मैंने अर्जी एक लगाई,
सालसर थाने से वो सुप्रीम कोर्ट में आई,
उस अर्जी का लेता है संग ज्ञान ये,
अर्जी सुनता सबकी सरकार ये,
सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये,


खाटू से समन पाया तेरा केस लिस्ट में आया,
उस मेहंदीपुर वाले को मैंने अभिवक्ता करवाया ,
करे वकालत बाला जी सरकार ये,
अर्जी सुनता सबकी सरकार ये,
सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये,

जब हुई प्रोसीडिंग पूरी ये बात समज में आई,
उस सालसर वाले ने बस धरा एक लगाई,
दिन तारिख मुकर्रर करदी श्याम ने,
अर्जी सुनता सबकी सरकार ये,
सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये,

धारा में प्रावदान ये के उम्र कैद हो जाए,
ये श्याम सलोना मेरा माहि को सजा सुनाये,
चौबीस घंटे रटे श्याम का नाम ये,
अर्जी सुनता सबकी सरकार ये,
सुप्रीम कोर्ट है श्याम तेरा दरबार ये,
download bhajan lyrics (970 downloads)