मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से

तीन लोक चौदह भवनों में होया उजाला तेरा से,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से,
ओ घाटे वाले बाला जी मैंने लिया तेरा सहारा से,

राम चन्दर के तूने ही तो बिगड़े काम बनाये थे,
लगी लखन को शक्ति जब संजीवन भुटटी लाये ये,
अगर नहीं भुटटी आती हो जाता घोर अँधेरा से,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से

सो योजन सागर लांगा सीता का पता लगाया था,
श्री राम लक्षण लाला यही रावण उठा के लाया था,
ओ मारा पातळ में जाकर कर दिया निपटेरा से,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से

तुझे संकट मोचन कहते भक्तो के कष्ट मिटाते हो,
नाम आप का रट ता जो उसकी लाज बचाते हो,
दास तेरा हारे राम वेस्ले ज्ञान का किया बसेरा रे,
मेहंदीपुर वाले बाला जी मने लिया सहारा तेरा से
download bhajan lyrics (1060 downloads)