शुक्र सांवरे तेरा शुक्र

शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे,
ये जीवन रहा हे गुजर सांवरे,
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे,
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे...

में जबसे तुम्हारी शरण में हु आया,
जो कुछ भी माँगा,बाबा तुमसे पाया,
ये तेरी कृपा का, ये तेरी कृपा का असर सांवरे,
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे.....

अगर मुझको मिलता ना तेरा सहारा,
ना जाने भटकता में कहा मारा मारा,
जीवन गया हे सुधर सांवरे
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे.....

सेवक के तेरे कोई ना कमी हे,
आँखों  में तेरी कृपा की नमी हे,
सताए ना चिंता ,सताए ना चिंता फिकर सांवरे,
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे.....

रोमी को जो भी हासिल नहीं हे,
सायद वो उसको हासिल नहीं हे,
मुझको मिला हे,मुझको मिला हे तेरा दर संरेव,
शुक्र सांवरे तेरा शुक्र सांवरे.....
download bhajan lyrics (1113 downloads)