मस्त बना दे सांवरिया नाच नचादे

मस्त बना दे सांवरिया नाच नचादे सांवरियां,
तू आजा शयाम के दर पे भाग जगा दे सांवरियां,

ऐसी मेरे श्याम की मस्ती है ये मस्ती बड़ी ही सस्ती है,
एक ही याम में तेरे होश उड़ा दे सांवरियां,
तू आजा शयाम के दर पे भाग जगा दे सांवरियां,

जब श्याम की मस्ती चढ़ती है जीवन भर नहीं उतर ती है,
नकली मेह्खानो की रह भुलादे सांवरियां,
तू आजा शयाम के दर पे भाग जगा दे सांवरियां,

करले मेरे श्याम से यारी तू फिर भूले दुनिया दारी तू,
नाच नाच के इसको आज रिजाले वनवारियाँ,
तू आजा शयाम के दर पे भाग जगा दे सांवरियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (899 downloads)