बम बम भोले जय शिव शम्भू

जय शिव शमभू किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,

महाकाल के हम है दीवाने,
पी के चिलम मन के मस्ताने,
भुत प्रेत भगोड़ी साधु मेरे शिव शंकर  को माने,
शिव का भजन किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,

रूप भयंकर भोले तेरा स्मशानो  में लावे डेरा,
मणि मसानी आत्मा मुर्दे दासी बन कर तेरी करते सेवा,
हर हर शंकर किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1013 downloads)