भोले जपो जपो मन प्यारा

भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा

भोले का जो नाम गाता नहीं है
उसके कोई काम आता नहीं है
भोले चरण को अगर जो बिसारे
लगती नहीं नाव उसकी किनारे
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा

ऐसा भला कौन है जग में दानी
जपते जिसे हैं जपी योगी ध्यानी
सारे जगत को जो अमरत पिलाये
खुद तो जहर भंग धतूरा है खाए
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा

चारों तरफ हैं तुम्हारे अँधेरा
लक्खा तुम्हें मोह माया ने घेरा
विनती प्रभु भोले जी को सुनाना
चाहे अगर तुं परम पद को पाना
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
हर हर कहना होगा
बम बम जपना होगा
श्रेणी
download bhajan lyrics (1439 downloads)