तेरे भक्त हज़ारो लाखो

तेरे भक्त हज़ारो लाखो ए मेरे भेरू बाबा,
मुझको भी अपना बनालो,
ए मेरे भेरू बाबा,
तेरे भक्त हज़ारो लाखो ए मेरे भेरू बाबा,

किस्मत का मारा हु मैं,कर्मो से हारा हु मैं,
दर तेरे आया, दादा बन जा तू सहारा,
मुझको शरण में ले  लो ए मेरे भेरू बाबा,
मुझको भी गले लगालो.......

दर तेरे आते है कितने सवाली बाबा,
कोई भी ना जाये दर तेरे से कभी खाली,
मुझे चरणों से लगा लो ,
मुझे अपना दास बना लो ए मेरे भेरू बाबा,
मुझको भी गले लगालो..........

आस अधूरी बाबा करदे तू पूरी,
दिन रात करू बाबा तेरी ही हजुरी,
मुझे अपना दास बना लो,
मुझको चरणों से लगा लो,ए मेरे भेरू बाबा...
तेरे भक्त हजारों लाखों.....

जय जय पारसनाथ

जय जय भैरवनाथ

गणेश सिंघवी
श्री नाकोडा भक्ति स्तवन,नेरुल
9967805150

श्रेणी
download bhajan lyrics (1004 downloads)