महासर माँ तेरा जग में खेल निराला है

महासर माँ तेरा जग में खेल निराला है,
मेरी हर विपदा को तुम ने टाला है,
माँ तेरे दम से चलती है सांस मेरी,
एसे ही रखना किरपा,
माँ जीवन था मेरा सुना माँ तुमने किया उजाला,

कोई नहीं था अपना यहाँ झूठा लगे ये सारा जहां  माँ,
तू माँ मेरी मैं बेटा तेरा सच्चा लगे ये रिश्ता ओ माँ,
छूटे ना दामन तेरा मियां जी,
माँ जीवन था मेरा सुना माँ तुमने किया उजाला,

जो सोचा नहीं था वो सब कुछ दिया माँ,
खुशियों से दमान को भर दिया माँ,
मेरी ये विनती इतनी सी है माँ जिस दिन माँ भूलू वो दिन आखिरी माँ,
छूटे न दर ये तेरा मैया जी,
माँ जीवन था मेरा सुना माँ तुमने किया उजाला,

बस इक त्मना महासर माँ मेरी,
जीवन ये गुजरे सेवा में तेरी आया है बनकर तेरा सवाली,
रही पे रखना दया मेहरो वाली,
किसोरी में करना किरपा मैया जी,
माँ जीवन था मेरा सुना माँ तुमने किया उजाला,
download bhajan lyrics (1021 downloads)