अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम

अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम,
मंगल गाओ दीप जला वो,
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम,

माता कोशलेया ककई सुमित्रा,
आखियो से सब लला को निहारे,
रूप है मोहक श्री भगवन का,
आई है शुभ घडी पावन वेदा
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम,

सझ गया देखो प्रभु की नगरियां ,
उमड़ पड़े जन सब देखन को,
गाये है सोहर सब मिल जुल के,
बांटे है घर घर में मिठाइयां,
अंगना में दशरथ के जन्मे है जय श्री राम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1162 downloads)