( राम की भक्ती राम राम की सेवा,
राम भजन में ही रंग जाना,
ऐसा सुन्दर नगरी अयोध्या,
मन करे नहीं अब घर को जाना ॥ )
राम जी के सुंदर नगरिया,
बड़ा नींक लागे मंदिरिया....
अवधपुरी रघुकुल की नगरी,
सरयू किनारे अवधपुर की नगरी,
पाप मिट जाला धोवले सरिरिया,
बड़ा नींक.........................
सब धामों में धाम बड़ा है,
अवधपुरी का नाम बड़ा है,
जहां राम जन्मे दुपहरिया,
बड़ा नींक...................
जहां राम का जन्म हुआ है,
जन्मभूमि का मंदिर बना है,
आरती सजे दोनों बेरिया,
बड़ा नींक............….