दिल करता माँ दर तेरे आउ श्री चरणों में शीश निभाऊ,
कैसे माँ आउ तेरे द्वारे मैया ये तेरा शेर घुङके,
जैसे तेरे पास में आउ आँख दिखाये मुझको,
तू ही बता अब कैसे मैया दर्शन देगी मुझको,
दिल में वसी है तेरी ही यादे कैसे माँ होगी पूरी मुरादे,
कैसे माँ आउ तेरे द्वारे मैया ये तेरा शेर घुङके,
मुझे पता है अम्बे रानी करे ये सेवा तेरी,
लाखो मिन्त करि है मैंने इक निमणि मेरी,
ऐसे ये गरजे बिजली तू गडके सुन के दहाड़ मेरी छाती माँ दड़के
मैं तो बड़ा ही गबराऊ मैया ये तेरा शेर घुङके,
कैसे माँ आउ तेरे द्वारे....
सच्ची बात बताओ ये है सच्चा सेवक तेरा हर्ष तेरे ये करि रूखाळी देता दर पे पेहरा,
रुतबा है इसका बड़ा ही आला स्वाति कहे तेरा है रखवाला कैसे बता मैं तुझको पाउ,
मैया ये तेरा शेर घुङके,
कैसे माँ आउ तेरे द्वारे