मेरे प्रीतम प्यारे तेरी पल पल याद सताए

मेरे प्रीतम प्यारे तेरी पल पल याद सताए
पल पल याद सताए तेरी तुम बिन रहा ना जाए

मेरी प्यासी अँखियाँ प्यारे बाट निहारे
मन बीणा की तारें तुझको पुकारे
बिन दर्शन के व्याकुल मनवा
क्यों तुं देर लगाए

छुप छुप रोऊँ तेरी बाट में सांवरिया
एक बार आके ले लो मेरी खबरिया
जाग उठी विरह की ज्वाला
तुम बिन कौन बुझाए

सांवरे सलोने तुझ बिन रह नहीं पाऊँ
दर्द जुदाई का सह नहीं पाऊँ
रात रात भर प्यासी अँखियाँ
रो रो नीर बहाये

तेरे मिलन को पागल मन मेरा प्यासा
तेरे दर्श की शेष जीवन की आशा
भजन मंडल भी मधुर मिलन के
मन में स्वपन सजाये
download bhajan lyrics (1748 downloads)