इक सेल्फी तेरे साथ चाहता हु

माँ मेरे सिर पे तेरा हाथ चाहता हु,
इक सेल्फी तेरे साथ चाहता हु,

कोई मुश्किल मेरे पास नहीं आएगी,
तेरी सेल्फी से दूर भाग जायेगी,
माँ तुझसे मिलने का वर चाहता हु,
इक सेल्फी तेरे साथ चाहता हु,

तेरी छवि मेरे मन को भाहती है,
तुझे देख देख मन हरषाती है,
माँ तेरा साथ दिन रात चाहता हु,
इक सेल्फी तेरे साथ चाहता हु,

मैंने सुना जो भी दर तेरे आता है,
उसका पल में नसीबा बन जाता है,
ऐसे ही साथ तेरा मात चाहता हु
इक सेल्फी तेरे साथ चाहता हु,
download bhajan lyrics (942 downloads)