हम पे किरपा करदो न

चरणों में जगह दे दो राधे हम पे किरपा करदो न

वृद्धावन की ब्रिज की ब्रिज रानी,
जहा वसे ठाकुर ठकुराणी,
कुञ्ज गली में रास रचाये,
कान्हा के संग राधे रानी,
हम को निभा लो न, हम पे किरपा करदो न


ब्रिज की धरा पे जब मैं आया,
राधे नाम समज तब पाया,
राधे वस् अब इक तमना सामने तुम हो प्राण निकले,
चरण शरण देदो राधे हम पे किरपा करदो न

राधे राधे राधे अपने पिया से हम को मिल दे,
तन को मेरे चरणों में लगा ले,
युगल चरण में प्रति बड़ा ले,
प्रेम बड़ा लो न हम पे किरपा करदो न
श्रेणी
download bhajan lyrics (869 downloads)